Thursday, July 11, 2024

शताब्दी ट्रेन का टूंडला जंक्शन पर ठहराव को लेकर रेलमंत्री के नाम एटीएम सुरेन्द्र प्रकाश को सौंपा ज्ञापन , बी एस बेदी

टूंडला  जंक्शन पर  गाड़ी  स 12034/33 कानपुर नई दिल्ली शताब्दी सुपर फ़ास्ट  ट्रेन के ठहराव को लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों एवम जनसमुदाय की काफी समय से मांग की जा रही है , इस संबंध में क्रांतिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में आज  पदाधिकारियों ने  टूंडला सी टी एम की अनुपस्थिति में ए टी एम सुरेन्द्र प्रकाश को ज्ञापन सौंपा 
श्री बेदी ने कहा व्यापारियों की यातायात समस्या को लेकर कानपुर शताब्दी के  ठहराव के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं ,  श्री बेदी ने केंद्रीय रेल मंत्री  के नाम  ज्ञापन   भेज कर  मांग की है कि कानपुर  नई दिल्ली शताब्दी का टूंडला जंक्शन पर ठहराव  
के लिए अनुरोध किया है ,   उन्होंने कहा  है कानपुर और दिल्ली  को प्रतिदिन सैकड़ों आस पास के व्यापारियों का आना जाना है ,  अगर कानपुर शताब्दी का ठहराव टूंडला जंक्शन पर कर दिया जाता है तो  व्यापारियों  और आमजन को गाड़ी का लाभ मिलेगा और साथ ही रेलवे के राजस्व में एक बढोतरी होगी संगठन ने पिछले महीने दिनांक 18/6/24 को मां रेल मंत्री जी को मांग पत्र भेजा गया था , उस से पहले मंडला यातायात प्रबंधक प्रयागराज को भी टूंडला जंक्शन पर ज्ञापन सौंपा और पत्र भी भेजे  लेकिन अभी तक रेल मंत्रालय ने कोई भी ट्रैन ठहराव से संबंधित कदम नहीं उठाया 
,  यातायात प्रबंधक प्रयागराज द्वारा  श्री बी एस बेदी को पत्र प्राप्त  हुआ, पत्र में बताया कानपुर  नई दिल्ली शताब्दी    के टूंडला जंक्शन पर ठहराव के संबंध में हमें रेलवे बोर्ड से कोई अधिसूचना या आदेश नहीं मिला है ,  अगर कोई आदेश आया तो निश्चित  ठहराव स्वीकृत कर दिया जाएगा ज्ञापन देने वाले पदाधिकारीगण बी एक बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष 
देवेंद्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री दीपक सलूजा प प्रदेश प्रभारी,वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक, सरदार इंदर पाल सिंह प्रदेश सचिव, गोपाल शर्मा ,  , एस के खान , रिंकू, सरदार प्रभुमीत सिंह जौंटी,  पप्पू भाई आदि
एनजीओ दर्पण न्यूज टूंडला, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment